कोविड की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत शादी समारोहों व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों के उपस्थिति की गयी निर्धारित

कोविड की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत शादी समारोहों व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों के उपस्थिति की गयी निर्धारित
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 22 मई जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कारोना महामारी के संक्रमण की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत शादी समारोहों व अन्य आयोजनों में व्यक्तियों के उपस्थिति की संख्या के सम्बंध में अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत शादी समारोह व अन्य आयोजनों में प्रविधानित शर्तों के साथ व्यक्तियों की उपस्थिति के लिए अनुमति दी गयी है बन्द अथवा खुले स्थानों में एक समय में अधिकतम 25 आमंत्रित अतिथियों को मास्क की अनिवार्यता समाजिक दूरी सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी। समारोह स्थानों पर आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था में सामाजिक दूरी के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन किया जाएगा। आयोजन/समारोह स्थलों पर शौचालय में साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन की समुचित व्यवस्था रखी जाएगी। इस आदेश की शर्तों/ प्रतिबन्धों के अनुपालन की पूर्ण जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित कराएंगे।