जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड संक्रमण की अद्यतन स्थिति ज्ञात करने के लिये होगा दो दिवसीय संघन डोर-टू-डोर रैपिड सर्वे

*जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड संक्रमण की अद्यतन स्थिति ज्ञात करने के लिये होगा दो दिवसीय संघन डोर-टू-डोर रैपिड सर्वे
जिलाधिकारी ने इस कार्य हेतु समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दिए निर्देश
रिपोर्टर हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 18 मई। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड संक्रमण की अद्यतन स्थिति ज्ञात करने के लिये कराये जाने वाले डोर-टू-डोर रैपिड सर्वे हेतु समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देशित किया है कि वे दो दिवसीय संघन डोर-टू-डोर रैपिड सर्वे जनपद के सभी ग्रामों में ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें।
श्री निरंजन ने यह भी निर्देश दिया है कि इस सर्वे में कोविड पाजिटिव व्यक्ति, कोविड के लक्षण युक्त व्यक्ति, आक्सीजन डिट्रेस (आक्सीजन की तात्कालिक आवश्यकता वाले व्यक्ति) से ग्रसित व्यक्ति की जानकारियां (सूचियों सहित) एकत्रित करेगें। सर्वे हेतु स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आपस में सक्रिय समन्वय स्थापित करेंगे। न्याय पंचायतवार गठित सेक्टरों के सेक्टर ऑफिसर इस रैपिड सर्वे के कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का पर्यवेक्षण करेंगे एवं प्रतिदिन की सूचना अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) देवरिया को उपलब्ध करायेंगे। इस कार्य को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध रूप से संपादित कराने हेतु ब्लाक स्तर पर संबंधित एमओआईसी को उन्होने नोडल नामित किया है। उन्होने कहा है कि इस निर्देशों का समयबद्ध रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये।