त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रशासन शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतू पुरा मुस्तैद।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रशासन शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतू पुरा मुस्तैद।
रिपोर्ट ऋषिकेश द्रिवेदी
आज सुबह एकौना थाना अन्तर्गत पूरे इलाके को पीएससी के जवान ने शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने का संकेत ऐकौना थाना के थानाध्यक्ष श्री राम बदन चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामसभा नारायणपुर,सरांव तथा पचलड़ी डीह पर फ्लैग मार्च कर दिया गया—-इस फ्लैग मार्च में एकौना थाना के
एस आई शेषनाथ कनौजिया तथा थाना के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहें—-थाना एकौना के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च शासन और प्रशासन के शान्ति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने की मानसिकता को स्पष्ट करता हैं तथा साथ ही साथ असामाजिक तत्वों को अपनी हरकत से बाज आने की चेतावनी भी है ।