H S live news

No.1 news portal of UP

बृजेश सिंह हत्याकांड का अनावरण, घटना मे शामिल 05 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल व घटना मे प्रयुक्त वाहन बरामद

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

दिनांक 02.04.2021 को

बृजेश सिंह हत्याकांड का अनावरण, घटना मे शामिल 05 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल व घटना मे प्रयुक्त वाहन बरामद

रिपोर्ट प्रशांत तिवारी

 दिनांक 02.04.2021 को बृजेश सिंह पुत्र स्व0 गुप्तेश्वर सिंह निवासी नरायणपुर थाना गुलरिहा गोरखपुर की बदमाशो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 156/21 धारा 147,148,149,302 भादवि बनाम विनय, पवन, सुनील श्रीवास्तव, रामसमुझ व 3 अज्ञात के पंजीकृत हुआ था जिसके अनावरण के सम्बन्ध मे *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन मे टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही थी ।

    *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर महोदय के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा व अपराध शाखा की स्वाट टीम के साथ उपरोक्त घटना के अनावरण व घटना मे शामिल अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था । विवेचना से नामजद अभियुक्तों विनय श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव की नामजदगी गलत पायी गयी तथा घटना मे शामिल अभियुक्तों बहादुर चौहान, जितेन्द्र सिंह , कृष्ण कुमार गुप्ता , दिवाकर सिंह उर्फ गोलु , राजवीर व सतनाम का नाम प्रकाश मे आया । दिनांक 11.04.2021 को घटना मे शामिल अभियुक्तगणों रामसमुझ पुत्र हरिवंश, बहादुर चौहान पुत्र सरजु चौहान, जितेन्द्र सिंह पुत्र जोखन सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र विन्ध्यांचल गुप्ता, दिवाकर सिंह उर्फ गोलु पुत्र राधेश्याम सिंह, को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल असलहा तमंचा व मोटरसाइकिल को बरामद कर घटना का अनावरण किया गया । 

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. रामसमुझ पुत्र हरिवंश निवासी नरायणपुर थाना गुलरिहा गोरखपुर
2. बहादुर चौहान पुत्र सरजु चौहान निवासी जंगल औराही टोला गजराज थाना पिपराईच गोरखपुर
3. जितेन्द्र सिंह पुत्र जोखन सिंह निवासी जड़ार थाना पनियरा महराजगंज
4. कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र विन्ध्यांचल गुप्ता निवासी रामजानकी थाना गोरखनाथ गोरखपुर
5. दिवाकर सिंह उर्फ गोलु पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी जड़ार थाना पनियरा महराजगंज

हत्या की घटना मे शामिल प्रकाश मे आये अभियुक्तों का नाम पता
1- सतनाम सिंह उर्फ छिद्दु उर्फ शैलेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 फुलवन्त सिंह निवासी दबिन्द्र नगर तरनतारन रोड़ अमृतसर पंजाब
2- राजवीर उर्फ राजु उर्फ मलक सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी दबिन्द्र नगर तरनतारन रोड़ अमृतसर पंजाब
दोनो अभियुक्तों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-
तरकुलही नाला पुलिया वहद ग्राम खुटहन दिनांक 11.04.2021 समय 04.10 बजे

अभियुक्तों को जिस मुकदमा में गिरफ्तार किया गया का विवरणः-
1. मु0अ0सं0 156/21 धारा 147,148,149,302,120 बी भादवि
2. मु0अ0सं0 174/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट विरुद्ध बहादुर चौहान
3. मु0अ0सं0 175/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट विरुद्ध जितेन्द्र सिंह

अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरण
1- एक अदद आला कत्ल तंमचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस(बहादुर चौहान के पास)
2- एक अदद आला कत्ल तंमचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस(जितेन्द्र सिंह के पास)
3- घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP53BX5532 बजाज डिस्कवर

बहादुर चौहान का अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 156/21 धारा 147,148,149,302,120 बी भादवि थाना गुलरिहा
2- मु0अ0सं0 174/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना गुलरिहा
3- मु0अ0सं0 79/15 धारा 147,149,323,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना पिपराईच
4- मु0अ0सं0 152/15 धारा 147,148,149,307,302,120 बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना पिपराईच

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम पद
1. प्र0नि0 विनोद अग्निहोत्री प्रभारी निरीक्षक थाना गुलरिहा गोरखपुर
2. निरीक्षक अपराध रामभवन यादव थाना गुलरिहा गोरखपुर
3. उ0नि0 अमित कुमार राय थाना गुलरिहा गोरखपुर
4. उ0नि0 सादिक परवेज (अपराध शाखा स्वाट टीम)
5. हे0का0 शशिकान्त राय (अपराध शाखा स्वाट टीम)
6. हे0का0 इन्द्रेश वर्मा(अपराध शाखा स्वाट टीम)
7. हे0का0 राशिद अख्तर (अपराध शाखा स्वाट टीम)
8. हे0का0 सनातन(अपराध शाखा स्वाट टीम)
9. का0 सन्तोष यादव(अपराध शाखा स्वाट टीम)
10. का0 अशोक चौधरी (अपराध शाखा स्वाट टीम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top News

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]