पंचायत चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई सम्पन्न

पंचायत चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
निरोधात्मक कार्यो में सक्रियता लाये जाने के दिये गये निर्देश
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 27 मार्च। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिये सभी एहतियाती उपायो को अमल में लाते हुए निरोधात्मक कार्यो को प्रभावी एवं सक्रियता से सुनिश्चित किया जाये। निर्वाचन कार्यो के दृष्टिगत असलहो को जमा कराने की कार्यवाही के साथ ही जिनसे शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वालो के विरुद्ध 107/116 के तहत पाबंदी की कार्यवाही को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाये। हर असामाजिक तत्वों एवं उनके गतिविधियों पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अपनी पैनी नजर रखें। किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था कदापि प्रभावित न हो यह सुनिश्चित कराये।
उक्त आशय के निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने टाउनहाल आडिटोेरियम में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक के दौरान दिये। उन्होने उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों को भ्रमण कर फोर्स के रुकने वाले स्थलों/केन्द्रो का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित कराये जाने को कहा। मतदान केन्द्रो व बूथो का भी भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्था भी हर हाल में कराये जाने को कहा।
पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों को सभी एहतियाती उपायो, निरोधात्मक कार्यो में सक्रियता लाये जाने का निर्देश, असलहो को जमा कराये जाने के साथ ही कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले संदेहास्पद एवं असामाजिक तत्वों पर 107/116 की पांबदी की कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने को कहा। किसी भी दशा में शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को न बख्शे ऐसे लोगो के विरुद्व कार्यवाही अनिवार्य रुप से करें।
आयोजित इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, एडीएम एफआर उमेश कुमार मंगला, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।