फरार पुरस्कार घोषित अपराधी रविन्द्र निषाद के घर 82 सीआरपीसी के तामिला में मुनादी करायी गई

थाना खजनी गोरखपुर-19-03-2021*
फरार पुरस्कार घोषित अपराधी रविन्द्र निषाद के घर 82 सीआरपीसी के तामिला में मुनादी करायी गई
रिपोर्ट प्रशान्त तिवारी
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना खजनी जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 47/21 धारा 147/427/452/504/506/307 भादवि0 में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधी रविन्द्र निषाद पुत्र सुन्दर उर्फ भगाने निषाद निवासी महेवा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर जो थाना राजघाट का हिस्ट्रीसीटर न0 23 ए पंजीकृत दुराचारी है
जो दबंग मनबढ़ किस्म का है व अपने अपराधिक कृत्य से आम जनता मे भय व्याप्त कर दूसरों के साथ मारपीट व धमकी देकर अपराधिक कृत्य के बल पर अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने का आदती है इसके द्वारा थाना खजनी क्षेत्र में मुकदमा उपरोक्त की वादिनी श्रीमती अनीता देवी पत्नी धर्मवीर निवासी बरी थाना खजनी जनपद गोरखपुर का घर एंव दिवार जे.सी.बी से गिराकर बादिनी के विरोध करने पर जे.सी.बी. से दबा कर वादिनी की हत्या का प्रयास किया गया,अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी का काफी प्रयास किया जा रहा है लेकिन फरार चल रहा है । अभियुक्त के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा वारंट एंव 82 सीआरपीसी निर्गत किया गया जिसके अनुपालन में अपराधी उपरोक्त के घर 82 सीआरपीसी के तामिला में मुनादी करायी गई ।
अभियुक्त का नाम पता
रविन्द्र निषाद पुत्र सुन्दर उर्फ भगाने निषाद निवासी महेवा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर जो थाना राजघाट जनपद गोरखपुर।
मुनादी कराने वाली पुलिस टीम का नाम
- उ0नि0 श्री मृत्युन्जय राय थाना प्रभारी थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
- उ0नि0 श्री अरुण पवार थाना प्रभारी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
- उ0नि0 प्रदुमन सिंह थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
- आरक्षी गौतम जैसवार थाना खजनी जनपद गोरखपुर।
- आरक्षी अजय सिंह थाना खजनी जनपद गोरखपुर ।
- म0का0 नेहा कुमारी थाना खजनी जनपद गोरखपुर।
- म0का0 दीपिका सिंह थाना खजनी जनपद गोरखपुर।