एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी कुमारी प्रतिमा भदौरिया ने बतौर जिलाधिकारी अपना पदभार सम्हाला।

<strong> एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी कुमारी प्रतिमा भदौरिया ने बतौर जिलाधिकारी अपना पदभार सम्हाला।
बी0एस0ए0 कार्यालय में अव्यवस्था देख रख रखाव दुरुस्त किया जाए। कार्यालय में अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने व एक दिन का वेतन रोका।
उक्त निर्देश आज सांकेतिक जिलाधिकारी कुमारी प्रतिमा भदौरिया ने जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने कन्या प्राथमिक विद्यालय ऋतुकला एवं बेसिक शिक्षा कार्यालय, कन्नौज का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को दिए।
उन्होंने कन्या प्राथमिक विद्यालय ऋतुकला का निरीक्षण कर उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया, एवं सभी शिक्षक उपस्थित पाए। उन्होंने शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को ऑनलाइन व अन्य माध्यमों से दी जा रही शिक्षा के संबंध में आवश्यक प्रश्न करते हुए, मिड डे मील के अंतर्गत बच्चों के खातों में उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि की वर्तमान स्थिति के संबंध में भी जानकारी की एवं सभी व्यवस्थाएं सही पाई गईं। उन्होंने मिशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में बनाये गए शौचालय, दिव्यांगों हेतु रैम्प आदि का भी अवलोकन किया, जिसमें पाया गया कि शौचालय तो निर्मित था परंतु उसमें पानी की व्यवस्था नही थी, रैम्प का निर्माण अधूरा था जिसपर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए संबंधित ग्राम विकास अधिकार को प्रतिकूल प्रविष्टी देते हुए 03 दिन में कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।
कुमारी भदौरिया ने तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बेसिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें सर्व शिक्षा अभियान में कुल 14 कार्मिकों में से मौके पर 07 कार्मिक उपस्थित पाए गए एवं 07 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत कुल 09 कार्मिकों में से 05 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, जिनका स्पष्टीकरण लेते हुए उनके एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया जहां महिला शौचालय के सामने गंदगी एवं शौचालय का दरवाजा बंद पाया, जिस संबंध में उन्होंने साफ सफाई एवं शौचालय का दरवाजा बंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में दस्तावेजों के रखरखाव दुरुस्त करने हेतु भी निर्देशित किया।
तदोपरान्त उन्होंने परियोजना निदेशक कार्यालय, विकास भवन में आवास आवंटन एवं पात्रता के संबंध में परियोजना निदेशक, एवं मुख्य विकास अधिकारी से आवश्यक प्रश्न करे एवं पात्र लाभार्थियों को ही आवास मिले, इस हेतु आवश्यक चर्चा की। उन्होंने मौके पर पंगनवां से आये दिव्यांग सुदीप कुमार को बैसाखी भी उपलब्ध कराई।
मौके पर जनपद में विभिन्न कार्यालयों में सांकेतिक अधिकारियों से भी मिली, एवं निरीक्षण में पाई गई कमियों से सांकेतिक जिला पंचायती राज अधिकारी को अवगत कराते हुए, शीघ्र सुधार लाये जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा सभी सांकेतिक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया एवं सभी को द्रण निश्चय कर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
मौके पर सभी सांकेतिक अधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
…….. जिला सूचना कार्यालय कन्नौज द्वारा प्रसारित ………