किसानों के लिए खास है पशु क्रेडिट कार्ड स्कीम, इसमें मिलता है बिना ब्याज का लोन

किसानों के लिए खास है पशु क्रेडिट कार्ड स्कीम, इसमें मिलता है बिना ब्याज का लोन_*
साल 2022 तक किसानों की आमदनी में इजाफा करने के लिए सरकार कुछ अहम योजनाओं पर काम कर रही है। इसके लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत किसानों को बहुत कम ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है। यह लोन किसानों को पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन, गाय-भैंस पालन के लिए किसानों को कर्ज दिया जाता है। हरियाणा सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है।
इस योजना के अंतर्गत 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर कोई भी ब्याज नहीं देना होगा। किसानों को इस योजना के अंतर्गत 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाता है।
इसमें तीन फीसद केंद्र सरकार सब्सिडी देती है और शेष 4 फीसदी ब्याज पर हरियाणा सरकार की ओर से छूट दी जा रही है। इस तरह इस योजना के अंतर्गत लिया गया लोन बिना ब्याज का होगा। पशु क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ हरियाणा के सभी पशुपालक उठा सकते हैं।
पशु क्रेडिट योजना के अंतर्गत 1.60 लाख रुपये तक का लोन लेते समय किसान या पशुपालक को सिर्फ पशुपालन एवं डेयरिग विभाग के उपनिदेशक का एफिडेविट देना होगा। इससे पहले किसान को अपने पशु का बीमा भी करवाना होगा। इसके लिए उनको सिर्फ 100 रुपये देने होंगे।
इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन लोगों के पास एक गाय है, उन किसानों को एक गाय पर 40783 रुपये का लोन राज्य सरकार देती है। यह लोन हर महीने 6 बराबर किस्तों यानी 6,797 रुपये प्रति किस्त में क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को दिया जाएगा। इसी तरह एक भैंस रखने वाले किसानो को 60,249 रुपये तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। यह पैसा किसान को 1 साल के अंदर 4 फीसदी सालाना ब्याज के साथ लौटाना होगा। समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज में सौ फीसद की छूट दी जाएगी। यदि कोई किसान पशु किसान क्रेडिट कार्ड से 1.60 लाख रुपये से ज्यादा का लोन लेता है तो उसे सामान्य ब्याज दर पर लोनदिया जाएगा। यदि किसान एक साल के भीतर लोन की राशि का भुगतान करता है तो उसे ब्याज छूट का लाभ मिलेगा ।