प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए पार्टियों को उम्मीदवारों की तलाश

प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए पार्टियों को उम्मीदवारों की तलाश
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयुक्त ने अपनी तैयारी पुरी कर ली है । वही सारी पार्टियां अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारने के लिए तैयारी कर रही हैं। जिसके तहत सभी पार्टियों को स्वच्छ छवि वाले व जिताऊ उम्मीदवार की तलाश है । एक ओर जहां यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी में प्रशासनिक अमला पूरी तरह से जुट गया है तो वहीं पार्टियां भी तैयारी में पीछे नहीं है। भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में जुट गई है। इसके अलावा अन्य दलों के संभावित प्रत्याशियों पर भी नजर रखने के निर्देश जिला पदाधिकारियों को दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के साथ संगठन से एक पदाधिकारी भी लगाया गया है। इसमें पश्चिम क्षेत्र के लिए कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक व भाजपा प्रदेश मंत्री संजय राय, कानपुर-डा.महेंद्र सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, बृज क्षेत्र-भूपेंद्र चौधरी व सुभाष यदुवंश, गोरखपुर- रमाशंकर पटेल व प्रकाशपाल, अवध क्षेत्र-मंत्री सूर्यप्रताप शाही व शंकर लाल लोधी तथा काशी क्षेत्र के लिए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व बाबूराम निषाद को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष और पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक का कहना है कि मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य जारी है।
चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं। तीन जनवरी को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा होगी और आगामी कार्ययोजना तय की जाएगी।
जिलाें में अधिकारी करने लगे बैठक :
लखीमपुर खीरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम ने बैठक की। एसडीएम ने बीते चुनावों में संवेदनशील, अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस बूथों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में जिन बूथों पर कोई न कोई घटना हुई थी उनकी सूची तैयार कर लें। एसडीएम एस सुधाकरन ने पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ, प्रभारी निरीक्षक ईसानगर व धौरहरा आदि के साथ बैठक की। बैठक में पंचायत चुनाव से संबंधित तहसील क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस बूथों के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने बताया विकास क्षेत्र ईसानगर में कुल 99, धौरहरा में 67 व रमियाबेहड़ में कुल 54 मतदान केंद्र है। पिछले लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव या पंचायत चुनाव में कितने मतदान केंद्रों पर शांति भंग बवाल या बूथ कैपचरिंग की घटनाएं हुई या उक्त मतदान केंद्रों में से कौन बूथों पर बवाल मतदान के समय अशांति या बूथ कैपचरिंग होने की संभावना है। इस संबंध में सम्बंधित से जानकारी एकत्र की गई। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जाए इसकी सूचना प्रतिदिन कार्यालय में दी जाए जिससे कि आने वाले पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। गौरतलब है कि इस पंचायत चुनाव को सभी पार्टियां अपने सिंबल से उम्मीदवार लड़ाना चाहती हैं जिसके तहत पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर दी है ग्राम सभाओं में प्रत्याशियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है अगर ऐसा होता है तो पंचायत चुनाव काफी रोमांचक होगा तथा ग्राम सभाओं में पंचायत की की पुनः स्थापना हो सकती है।