पैड गर्ल ने पैड वितरण कर किया जागरूक

पैड गर्ल ने पैड वितरण कर किया जागरूक
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
हसेरन ब्लॉक के खरगपुर गांव में रेखांकित फाउंडेशन के चेयरमैन पैड गर्ल के नाम से मशहूर काव्या सिंह ने किशोरियों के प्रति सहानुभूति रखकर जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें हर माह निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण करने का कार्य कर रही है सेनेटरी पैड वितरण करते समय किशोरियों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं किशोरियों को शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ने की कवायत देते हुए जागरूक करने का आत्मविश्वास बढ़ा रही हैं हर माह के मासिक वितरण समारोह में पहुंचकर गांव की किशोरियों को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरण कर उन्हें जागरूक करने का एक मुहिम अभियान चलाकर उन्हें जागरूक कर रही है वही काव्या सिंह ने किशोरियों के बारे में विस्तृत चर्चा की इस मौके पर शैलेश अनुराधा सीमा लाली आदि किशोरियों उपस्थित रही