करवल मझगाँवा में किसान सम्मान निधि को लेकर हुई बैठक

करवल मझगाँवा में किसान सम्मान निधि को लेकर हुई बैठक
रिपोर्ट चंद्र प्रकाश मौर्य*
करवल मझगावा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर सभा का आयोजन किया गया l
बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध मे प्रकाश डाला। किसानो के हित मे प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यो को गिनाया।अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष चन्द व संचालन हर्षवर्धन सिह
ने किया ।
इस अवसर पर एडियो पंचायत कृषि नरेंद्र बहादुर सिंह , अभिषेक गुप्ता गिरिजेश चन्द शशिभूषण राय अरूण तिवारी राकेश सिंह कुंवर चन्द सहित
सैकड़ो किसान उपस्थित थे रहे
*