*गोला पुलिस के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य*

गोला पुलिस के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
रिपोर्टर चंद प्रकाश मौर्य
गोला , गोरखपुर । गोला क्षेत्र के रहीम खान पुत्र मो0 हुसैन कोहड़ी बुजुर्ग अपने घर से गोपालपुर जा रहे थे
कि रास्ते मे साइजोत तिराहा पर उनकी मोबाइल ओप्पो जिसकी कीमत लगभग रुपये 20,000 रास्ते मे गिर गई, घर गए तो पता चला मोबाइल कहीं गिर गया बहुत खोजे नहीं मिली, उसी दौरान गस्त से वापस आ रहे गोला थाने पर उप0 नि0 राजेश यादव व उप0 नि0 आलोक राय की नजर गिरी हुई मोबाइल पर पड़ी उसके बाद पता कर थाने पर बुलाकर रहीम के भाई वजीरे आलम उर्फ लड्डू पुत्र मो हुसैन को सौप दिया गया।