मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद के समूहों में 7 करोड 62 लाख की धनराशि की गयी स्थानान्तरित
 
                मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद के समूहों में 7 करोड 62 लाख की धनराशि की गयी स्थानान्तरित
देवरिया 18 दिसम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह को विभिन्न मदों की धनराशियों को प्रदान करने हेतु कलक्ट्रेट एनआईसी में आयोजित वीडियों कान्फे्रसिंग में इस जनपद से मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन तथा डीसी एनआरएलएम/ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव व इस जनपद की महिला स्वयं सहायता समूह जुडे, जनपद के समूहों में 7 करोड 62 लाख की धनराशि भी उनके खाते में मा0मुख्यमंत्री द्वारा द्वारा स्थानान्तरित की गयी।

    मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों को सशक्त बनाये जाने के उद्देश्य से रिवाल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि, ग्राम संगठन एवं जीएलएफ की स्टार्टअप की धनराशि 447 करोड निर्गत की गयी तथा महिला समूहों के बैंक खाते में उसे आज स्थानान्तरित की गयी, जिसमें जनपद देवरिया के 363 समूहों में रिवाल्विंग फण्ड की 54 लाख 45 हजार, सामुदायिक निवेश निधि के रुप में 517 समूहों को 5 करोड 68 लाख 70 हजार, बीआरएफ के रुप में 46 ग्राम संगठनों को 40 लाख 82 हजार, 39 ग्राम संगठनों को 29 लाख 25 हजार की स्टार्टअप की तथा दो सीएलएफ को स्टार्टअप की धनराशि 7 लाख की धनराशि सहित कुल 7 करोड 62 लाख मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा इस जनपद की महिला स्वयं सहायता समूूहों के बैंक खाते में वर्चुअल स्थानान्तरित किया जाना सम्मिलित है।

        इस दौरान जनपद की स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि वीडियों कान्फ्रेसिंग में सम्मिलित हुई, जिसमें लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह सकरापार से किरण कुमारी, सरस्वती स्वयं सहायता समूह इजरही की अनुपम देवी, गणेंश स्वयं सहायता समूह सिंगही की श्रीमती अनिता देवी, राधा स्वयं सहायता समूह सिंगही की कृति रानी, राधारानी स्वयं सहायता समूह सकरापार की आशा देवी एवं कालिका स्वयं सहायता समूह मोहांव से श्रीमती रिन्कू देवी एवं जिला मिशन प्रबंधक अरविन्द कुमार सिंह ने अपनी प्रतिभागिता दिये।
 
                         
                                 
                                 
                                