घर से सब्जी लेने बाजार गये 45 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से हडकंप

घर से सब्जी लेने बाजार गये 45 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से हडकंप गले मे धारदार हथियार का घाव।
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार
जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली धौरहरा अंतर्गत ग्राम सभा हरेराम पुरवा मजरा वाली मे रहने वाले 45 वर्षीय अधेड़ रामचंद्र यादव पुत्र भगती प्रसाद कल दिनांक 9 दिसंबर को दिन मे लगभग दो बजे अपनी साइकल पर घर से बाजार करने निकल पर वापस नही आये सुवह लगभग सात बजे ग्रामीण ने रामचंद्र का शव गांव से कुछ दूर तारकोल की सडक के किनारे पता देखा तब गांव मै हडकंप मच गया ।
मृतक के भाई दुर्विजय यादव ने घटना की जानकारी देते हुये बताया कि कल दोपहर दो बजे रामचंद्र यादव साइकल से पास ही लगने बाजार गया था जिसका शव अगले दिन सडक किनारे पता मिला जिसके गले मे धारदार हथियार का घाव जैसा लग रहा था वही मृतक की साइकल वहां नही मिली।
दुर्विजय के अनुसार मृतक का गांव मे किसी से कोई विवाद नही था पर नौ वर्ष पूर्व गांव के ही जगदीश यादव मृतक को ग्रीन कार्ड वनवाने के वहाने अपने साथ तहसील ले गया था जहां जगह ने मृतक के अनपढ होने का फायदा उठा कर मृतक की एक एकड जमीन धोखा देकर अपनी पत्नी राजरानी के नाम बैनामा लिखा लिया जिसकी जानकारी होने के बाद मृतक रामचंद्र ने काफी लिखा पढी करके बैनामा खारिज करा कर दाखिल खारिज रोकवा लिया।
इस वर्ष सावन मे मृतक के उसी खेत मे मृतक द्वारा बोई गयी धान की फसल भी जगदीश और उसके बेटो ने चरवा दी थी जिसके बाबत मृतक ने थाना धौरहरा मे सदियों प्रार्थना पत्र दिये पर कोई कार्यवाही नही हुयी अब मृतक रामचंद्र अपने खेत मे गेहूँ वोनै की तैयारी कर रहा था कि कल यह घटना हो गयी मृतक पत्नियां और चार पुत्री व दो पुत्र है एक पत्नी अंधी है।पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है और जांच मे लग गयी है।