अब उत्तर प्रदेश सरकार लाने जा रही है मकान मालिकों के लिए नए नियम

उत्तर प्रदेश सरकार लाने जा रही है मकान मालिकों के लिए नए नियम उत्तर प्रदेश सरकार नाम में नहीं बल्कि काम में विश्वास रखती है जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुर्सी संभाली है तब से एक से एक नए नए नियम और कानून आ रहे हैं ऐसे में एक और कानून मकान मालिकों को लेकर आया है
आइए हम जानते हैं कि नया नियम क्या लागू हुआ है यूपी में मकान मालिकों को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोई भी मकान मालिक बिना एग्रीमेंट के किराएदार नहीं रख सकते हैं। यूपी सरकार इसको लेकर कानून बनाने जा रही हैं।
यूपी में मकान मालिकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने दिए आदेश।
1 .मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में बिना एग्रीमेंट के कोई भी मकान मालिक किराएदार नहीं रख पाएगा। मकान मालिक को इसकी जानकारी किराया प्राधिकरण को भी देनी होगी।
2 .योगी सरकार मनमाने तरीके से किराया बढ़ाने वाले मकान मालिकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही हैं।
इसको लेकर कानून बनाया जा सकता हैं।
3 .नए नियमानुसार अगर कोई किराएदार दो माह किराया नहीं दे पाएगा तो मकान मालिक उसे हटा सकेगा।
4 .नए नियमानुसार किराएदार मकान मालिक से बिना पूछे तोड़फोड़ भी नहीं कर पाएगा।
विज्ञापन
5 .आपको बता दें की यूपी सरकार उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किराएदारी विनियमन अध्यादेश’ लाने जा रही है। इसके तहत मकान मालिक और किराएदार के लिए कई तरह के नियम कानून लागू किये जाएंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी सरकार में यह कड़े कदम उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों तथा उत्तर प्रदेश में आतंकियों और माओवादियों के ऊपर अंकुश लगाने के लिए उठाया है जानकारों के अनुसार अगर माने तो यदि यह नियम अमल में आया तो ज्यादातर अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा और वही किरायेदारों को अनावश्यक समस्याओं से तथा मकान मालिकों के अत्याचार से भी मुक्ति मिलेगी