इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र का चुनाव जनपद जालौन में बड़ी ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया

इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र का चुनाव जनपद जालौन में बड़ी ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया
रिपोट बृजमोहन चतुर्वेदी
उरई जालौन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मन्नार अख्तर पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह ने अपनी प्रशासनिक व्यवस्था से यह चुनाव बड़ी ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा दीया कहीं भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई
आपको अवगत करा दें कि जनपद जालौन में स्नातक वोटरों की संख्या 17557 थी जिसमें 33 मतदान स्थल तथा 24 मतदान केंद्र बनाए गए थे सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि पूरी निष्ठा के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने में लगे रहे कालपी विधानसभा से विधायक नरेंद्र सिंह जादौन व माधवगढ़ से मूल चरण निरंजन विधायक
तथा उरई सदर से गौरी शंकर वर्मा अपने साथियों के साथ शर्मा जी के लिए चुनाव में लगे रहे तो वहीं सपा से नवाब सिंह यादव जिला अध्यक्ष समर सिंह उर्फ गुड्डू ब्लाक प्रमुख ने पूरी टीम के साथ अपने प्रत्याशी को जिताने में पूरी ताकत झोंक दी कांग्रेश व बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी अपने हाथ पांव चलाएं लेकिन भाजपा तथा सपा जैसी सक्रियता देखने को नहीं मिली फिलहाल वोटिंग बड़ी ही शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई अब आगामी 3 दिसंबर को देखना है कि किसने सफलता हासिल की