स्नातक चुनाव में 16 प्रत्याशी मैदान में

स्नातक चुनाव में 16 प्रत्याशी मैदान में
ब्रृजमोहन चतुर्वेदी
इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक चुनाव के लिए मतदान 1 दिसंबर को होना है इसके लिए प्रत्याशियों ने युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है
इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 10 जनपद आते हैं इसमें बुंदेलखंड के बांदा चित्रकूट महोबा हमीरपुर उरई जालौन ललितपुर और झांसी शामिल है वही इलाहाबाद क्षेत्र में कौशांबी और फतेहपुर जनपद आते हैं इन सभी जनपदों में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी भरपूर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं कोरोना संक्रमण के बाद भी प्रत्याशी के जोश में किसी प्रकार की कमी नहीं है इस बार इस निर्वाचन क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं इसमें से 10 प्रत्याशी इलाहाबाद क्षेत्र से जबकि बुंदेलखंड के 4 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं इसमें झांसी से अरविंद परमार उरई से डॉक्टर शबनम और बांदा जनपद से रमेश दुबेदी तथा व्यापारी नेता अमित गुप्ता शामिल है