भदोही से लापता युवक ठठिया में फांसी पर लटकता मिला शव

भदोही से लापता युवक ठठिया में फांसी पर लटकता मिला शव
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
जनपद कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में रविवार से लापता भगवती के युवक का सोमवार सुबह ठठिया थाने के पास एक बाग में फांसी के फंदे से सब लटकता मिला शब को देखकर हड़कंप मच गया मामले की पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया जानकारी के अनुसार ठठिया थाने से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक भाग में सोमवार सुबह फांसी के फंदे से शव लटकता मिला
सबको देखकर लोगों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए तो मृतक की पहचान 21 वर्षीय अनुराग पुत्र आजाद सिंह कुशवाह निवासी ग्राम बदौसा थाना ठठिया के रूप में की गई हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुला लिया फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए परिजनों की मानें तो मृतक रविवार शाम करीब 5:00 बजे से लापता था खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है