देवरिया यूपी छठ पर्व की विशेष तैयारी

देवरिया यूपी छठ पर्व की विशेष तैयारी
आस्था के महा पर्व छठ पर जहा महिलाओं ने पोखरी, नदी, तालाब आदि पर खड़े होकर मनाया तो वही माताओं व बहनों के लिये नगर पंचायत सलेमपुर ने नदावर घाट को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजा दिया । दोपहर से ही जहा हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष
पहुंचकर अपने घर परिवार के सुख समृद्धि तथा पुत्र रत्न की प्राप्ति हेतु उपापास रखते हुए जहां अस्ताचलगामी तथा उदयीमान सुर्य को अर्घ देकर मन्नतें मांगी । तो वही बहुत से लोग सिर्फ घाट की सुंदरता देखने पहुँचे । इसदौरान कोविङ-19 का नगर पंचायत सलेमपुर व प्रशासन द्वारा पूर्णतः पालन कराया गया ।
वही पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही । इस बाबत नगर पंचायत सलेमपुर के चेयरमैन का कहना था कि इसके पहले इस तरह का भव्य Oआयोजन नही हो पाया लेकिन इस वर्ष हम अपनी माताओं, बहनों बेटियों के लिये कुछ करने का प्रयास किये है ।
इसके पहले यहां तक पहुचने में उनके नंगे पैरों में ईंट पत्थर लग जाते थे लेकिन इस वर्ष हमने उनके लिए यह विशेष तैयारी की है । )