उत्तर प्रदेश में लगेगी फैक्ट्रियां युवाओं को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश वासियों के लिए इस समय एक बड़ी खबर आ रही है सूत्रों के हवाले से ऐसी चर्चाएं हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए काफी सक्रिय कदम उठा रहे हैं जिसके तहत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैक्ट्रियां लगने वाली हैं। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिल सकता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 45 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता खुल गया है। जो राज्य के लोगों के लिए एक बड़ी खबर मानी जा रही हैं।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 750 करोड़ से डेटा सेंटर बनाई जाएगी। यह सेंटर हीरानंदानी ग्रुप के द्वारा बनाया जायेगा। वहीं सूर्या ग्लोबल फ्लेक्सी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड भी यूपी में निवेश करेगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।
खबर के अनुसार जर्मनी की फुटवियर कंपनी आगरा में 300 करोड़ का निवेश करेगी। ही साथ राज्य के अन्य जिलों में भी फैक्ट्री लगाएगी। वहीं ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज उत्तर प्रदेश में 300 करोड़ से इंटीग्रेटेड फूड प्रॉसेसिंग यूनिट लगाएगी।
आपको बता दें की इन कंपनियों को फैक्ट्री लगाने के लिए योगी सरकार 6 महीने में 6,700 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं के लिए 326 भूखंड आवंटित किए गए। इससे राज्य के अलग-अलग जिलों में फैक्ट्री लगाई जाएगी और लोगों को रोजगार मिलेगा। तथा युवाओं को उत्तर प्रदेश में ही रोजगार मिलने से उत्तर प्रदेश से पलायन नहीं करना पड़ेगा और प्रदेश में ही रोजगार मिलने से युवाओं का आत्मबल बढ़ेगा उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा सही मायने में उत्तर प्रदेश के मुखिया की यह सोच और प्रयास युवाओं के चेहरे को चमकाने वाला है आपको बता दें काफी समय से उत्तर प्रदेश में युवाओं का प्रदेश में रोजगार ना होना तथा रोजगार के लिए पलायन करना सरकार के लिए एक मुश्किल बना हुआ था जिस पर उत्तर प्रदेश की वर्तमान और पूर्ववर्ती सरकारे इस मुद्दे पर बैकफुट पर रहती थी लेकिन योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कमर कस लिया है अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना युवाओं के लिए कितना फायदेमंद होती है