देशी मिट्टी के गणेश लक्ष्मी की मांग, बाजारों में रौनक ,धनतेरस आज भी मनाई गई

देशी मिट्टी के गणेश लक्ष्मी की मांग, बाजारों में रौनक ,धनतेरस आज भी मनाई गई।
एस0एन0त्रिपाठी की रिपोर्ट ।
जनमानस व्दारा चीन निर्मित सामनो के बहिष्कार के फलस्वरूप झालरें, रोशनी के समान बाज़ार से गायब दिख रहे है। दिये,लइया, गट्टो, सोने चादी के दुकानों पर रौनक दिखी । मान्यता के अनुसार लोगों व्दारा विभिन्न तरह के वर्तनो को खरीदने से इन दुकानों पर भारी बिक्री होती दिखाई पडी
इस वर्ष धनतेरस का त्योहार दो दिन तक मनाया जा रहा है। ज्योतिष के जानकारो के अनुसार उदया तिथि मे मनाया जाना चाहिए, उदया तिथि तेरस आज शुक्रवार मे पड रही है
पटाका कारोबारी सरकार व्दारा बिक्री पर लगीं रोक से परेशान दिखे । उनको इस कारोबार से होनेवाले लाभ से वंचित होना पड़ा है ।