बिजली का जंपर जोड़ते समय हुआ घायल
 
                छिबरामऊ( कन्नौज )
बिजली का जंपर जोड़ते समय हुआ घायल
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
सिकंदरपुर चौकी के अंतर्गत ग्राम  बिर्रा तपन प्रधान  भट्टा के पास आज दिन गुरुवार दोपहर एचटी लाइन का जंपर टूट गया था उसे जोड़ने के लिए ऊपर चढ़ा वैसे ही उसका शरीर जलता हुआ नीचे गिरा 
क्योंकि शटडाउन कंफर्म नहीं हुआ था। ग्राम नगला सदारी निवासी विनीत शर्मा पुत्र गिरीश चंद संविदा पर कार्यरत था। घायल अवस्था में जैसे ही नीचे गिरा वैसे ही आनन-फानन में छिबरामऊ 100शैय्या संयुक्त अस्पताल लेकर आए। गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया साथ में विद्युत विभाग के एसडीओ सहित दर्जनभर कर्मचारी मौजूद रहे।
 
                         
                                 
                                