जिलाधिकारी देवरिया व पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया विधानसभा उपचुनाव की मतगणना हेतु मीडिया से की वार्ता

जिलाधिकारी देवरिया व पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया विधानसभा उपचुनाव की मतगणना हेतु मीडिया से की वार्ता
रिपोर्ट ज्ञानेन्द्र मिश्रा
कल 10 नवंबर 2020 को 337 सदर विधानसभा के उप निर्वाचन की होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना महाराजा अग्रसेन कॉलेज आफ कमर्स देवरिया में प्रातः 8:00 बजे से शुरू होगी। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं
मतगणना परिसर पैरामिलेट्री फोर्स के हवाले होगी किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति वह बिना पास के प्रवेश वर्जित होगा मतगणना परिसर में मोबाइल भी प्रतिबंधित रहेगा। इस निमित्त करना कर्मियों सहित तैनाती सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मतगणना कार्य को पूरी निष्ठा कुशलता एवं निष्पक्षता से निष्पादित किए जाने का निर्देश दिया गया है मतगणना हेतु रिटर्निंग ऑफिसर सहित कुल 15 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना कार्य के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहेगा।
गणना कार्मिकों की कर ली गई है तैनाती
मतगणना कर्मियों की नियुक्ति कर ली गई है। आ०रो० टेबल सहित कुल 15 टेबल स्थापित किए गए हैं प्रत्येक टेबल पर कुल 4 कर्मिक तैनात होंगे आरक्षित सहित 19-19 गणना पर्यवेक्षक गणना सहायक माइक्रो ऑब्जर्वर एवं गणना सहायक चतुर्थ श्रेणी कार्मिक को इस कार्य हेतु लगाया गया है गणना कंपाइलेशन (भारत सरकार )के दो कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।
हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन रहेगा उपलब्ध
मतगणना कार्य को सुचारू रूप से कराए जाने के लिए 10 एमबीपीएस के दो कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी। इसके अलावा मतगणना में प्रयुक्त होने वाले समस्त स्टेशनरी क व्यवस्थापक एवं सूचना प्रेषण हेतु टीम का गठन करते हुए कंप्यूटर प्रिंटर आज की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी।
कोरोना संक्रमण से बचाव के इंतजाम रहेगा
मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव की व्यवस्था भी रहेगी। इसके लिए 100 एम एल सैनिटाइजर मास्क दस्ताने फेस शिल्ड भी कर्मी को को दिया जाएगा तथा मतगणना स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।