पुरानी अदावत को लेकर दबंग दलितों ने घर में घुस कर की दलित महिला की हत्या

लखीमपुर खीरी
पुरानी अदावत को लेकर दबंग दलितों ने घर में घुस कर की दलित महिला की हत्या,पुत्र भी घायल।
बीती देर रात हुयी घटना
रिपोर्ट देवेंद्र कुमार
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैसलानी के कुकरा टाउन में बीती रात पुरानी अदावत के चलते दबंग दलितों ने घर में घुस कर एक अन्य दबंग महिला को उसके पुत्र सहित लाठियो से जम कर पीटा ।
हास्पिटल ले जाने पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार कुकरा निवासी छोटे लाल गौतम का युवा पुत्र कुछ दिन पूर्व एक बारात मे गया हुआ था जहां उसका विवाद अपने गांव के ही लोगों से हो गया था बीती रात उन्ही दूसरे पक्ष के लोगों ने देर रात छोटे लाल गौतम के घर में घुस कर लड़के की पिटाई लगाना शुरु कर दिया जब उसकी 55 वर्षीय मां बचाने गयी तो दबंगों ने उसे भी लाठियों से जम कर पीटा मां बेटे को घायल कर हमलावर मौके से फरार हो गये
घायल महिला व पुत्र को पड़ोसियों ने तत्काल सीएचसी बांकेगंज भेजा जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और हमलावर हत्यारों की तलाश में लग गयी है।