जिला कृषि अधिकारी ने समस्त गोदाम सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक खोलने का समय किया निर्धारित

जिला कृषि अधिकारी ने समस्त गोदाम सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक खोलने का समय किया निर्धारित
अवकाश के दिनो में गोदाम खोलकर की जायेगी बीज की बिक्री
*देवरिया जिला कृषि अधिकारी मो. मुजम्मिल ने समस्त कृषकों को अवगत कराया है कि जनपद में समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूॅ की प्रजाति एचडी-2967, पीबीडब्लू 723(उन्नत पीबीडब्लू-343), एचयूडब्लू-234, एचडी-3059 एवं एचडी-3086 के साथ तोरिया, सरसों, मटर, चना, मसूर, अलसी आदि फसलों के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सामान्य बीजों पर मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान एवं प्रदर्शन के बीजो पर मूल्य का 90 प्रतिशत अनुदान पर डी0बी0टी0 के माध्यम से किसानो के खातें में धनराशि विभाग द्वारा प्रेषित की जा रही है। कृषको को सुगमतापूर्वक बीज उपलब्ध कराने हेतु समस्त क्षेत्रीय स्टाफ, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी(कृषि) को निर्देशित किया गया हैै कि वे रबी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त गोदाम सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुले रहेगे एवं अवकाश के दिनों में भी गोदान खोलकर बीज की बिक्री की जायेगी। किसी भी दशा में गोदाम प्रभारी के अनुपस्थित पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। समस्त गोदामों पर फ्लैक्स बोर्ड पर बीज की प्रजाति, मात्रा, दर, उस पर दिये जाने वाले अनुदान अंकित किया जाये जिससे कृषकों को सुगमता पूर्वक जानकारी प्राप्त हो सके