पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने किया पलटवार

पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार
करते हुए बयान को गलत बताया है
पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गलत ठहराया है। इस पर यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर ने तंज कसा है। राजभर ने योगी सरकार और केंद्र सरकार पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है। राजभर ने कहा है कि अर्नब के खिलाफ हुई कार्रवाई पर बिलबिलाने वाले तब चुप क्यों थे जब यूपी में पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा था।
राजभर ने टि्वट कर लिखा, ”योगी सरकार में एक साल मे चालीस पत्रकारों पर FIR हुई! पत्रकारों की हत्या हो गयी! सरकार के खिलाफ ख़बर लिखने पर EOW जैसी ऐजेसी पीछे लगा दी गयी पर जो आज अर्नब की गिरफ्तारी पर बिलबिला रहे है वह ख़ामोश थे और अर्नब की गिरफ़्तारी से इनको लोकतंत्र की याद आ रही है !
नौटंकी इसी को कहते है!”
दूसरे टि्वट में योगी सरकार में मिड डे मील के नाम पर मासूम बच्चों को नमक रोटी परोसे जाने की खबर सामने लाने वाले मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल, आज़मगढ़ के पत्रकार संजय जायसवाल, प्रशांत कनौजिया भ्रष्टाचार उजागर करने वाले मनीष पांडेय के साथ UP सरकार ने जो किया वो क्या था ? इमरजेंसी या रामराज ? यह रामराज नहीं हो सकता यदि यही रामराज्य है तो आजा रामराज हमें नहीं चाहिए