संदिग्ध परिस्थिति में मिला रामानन्द का शव

संदिग्ध परिस्थिति में मिला रामानन्द का शव
रिपोर्ट ऋषिकेश दुबे
नारायणपुर नगवाखास मुख्य सम्पर्क मार्ग पर मराछी बाबा स्थान जाने वाले कच्चे रास्ता पर लगभग दस मीटर पर एक लाश मिला जिसका पहचान नगवाखास निवासी रामानन्द यादव के रुप में किया गया।
आशंका व्यक्त किया जा रहा हैं कि किसी हिंसंक जानवर के हमले से रामानन्द यादव की मौत हुई हैं।
मृतक के गले और छाती पर घाव के निशान मौजूद हैं।सुचना पाकर मौके पर एकौना थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा व दरोगा आहूत यादव मय फोर्स पहुंच कर घटना स्थल को सील कर दिया तथा हिंसंक जानवर द्वारा घटना अंजाम होने की स्थिति पर जानवर के पंजे की निशानदेही की पहचान हेतू वन विभाग को सुचना उपलब्ध कराया गया।
वन विभाग के रेंजर सुर्य भान यादव और टीम द्वारा कैट फिशर नाम के जानवर की आशंका व्यक्त की जा रही हैं जबकि वर्षो से किसान वहां अपने जानवरों को चराने ले जाते हैं पर आज तक न कोई घटना घटी ना ही किसी ने इस तरह के जानवर को देखा।
वही सुत्रों के हवाले से हत्या का भी आशंका व्यक्त किया जा रहा हैं।
परंतु जमीनी हकीकत क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर भी पता चलेगा
इस अप्रत्याशित घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
और लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं तथा सावधानी बरतने के लिए लोगों से कह रहे हैं ।
बरहाल खबर लिखे जाने तक मौत के सही कारण का पता नहीं लग पाया हैं। लाश पोस्टमार्टम हेतू चला गया हैं। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा