रामलीला मे लंका दहन का मंचन देख दर्शक हुए अभिभूत* *रामलीला के आठवे दिन समाजसेवी मोनू पाण्डे ने किया रामलीला का शुभारंभ
रामलीला मे लंका दहन का मंचन देख दर्शक हुए अभिभूत
रामलीला के आठवे दिन समाजसेवी मोनू पाण्डे ने किया रामलीला का शुभारंभ
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया श्री दूधेश्वरनाथ रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित ६५वे वर्ष के श्री रामलीला के आठवे दिन रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी मोनू पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया जहां श्री अयोध्या धाम से पधारे कलाकारो द्वारा रामलीला के आठवे दिन सोमवार की रात्रि रामलीला मे लंका दहन का की लीला का मंचन किया गया राक्षस राजा रावण ने हनुमान की पूंछ में आग लगाने का आदेश देते हैं तो हनुमान जी रावण की सोने की लंका को जलाकर उसका अहंकार तोड़ देते हैं यह देख रामलीला स्थल पर मौजूद दर्शक हनुमान जी की जय और जय श्री राम के नारा लगाने लगते हैं हनुमान जी समुद्र पार कर अशोक वाटिका में मां सीता को भगवान श्री राम द्वारा दी गई अंगूठी देते हैं इसको देख मां सीता की आंखें भर आती है उन्होंने आशीर्वाद दिया इस दौरान हनुमान ने अशोक वाटिका में पेड़ उखाड़ कर फेक किया जहा हनुमान और विभीषण के बीच संवाद भी होता है हनुमान के पुंछ में रावण ने आग लगा दी तो उसके बाद हनुमान ने उचित पूछ से रावण की लंका जला दी
कार्यक्रम मे संयोजक/ अध्यक्ष आनंद सिंह आचार्य आदित्य पांडेय उपाध्यक्ष रामभवन यादव श्रवण पटेल महामंत्री विकास पांडेय कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध मधेशिया मंत्री छठू मोरया संरक्षक शिवदान गिरी राहुल पांडेय मृतुंजय गिरी अजयगुप्ता मोहन गुप्ता शिवरतन गुप्ता मुन्ना मॉर्य राजा शॉर्मा श्रवण प्रजापति गुड्डूपटेल मार्गदर्शक विजय शंकर उर्फ़ पप्पूमहांथ राजपति त्रिपाठी सहित श्रोता उपस्थित थे