हैंड पंप से पानी के विवाद में नाती ने बाबा की लाठी डंडे से पीट कर की हत्या

हैंड पंप से पानी के विवाद में नाती ने बाबा की लाठी डंडे से पीट कर की हत्या
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बनियापार में मंगलवार की सुबह हैंडपंप की पानी के हुए विवाद ने नाती ने बाबा की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी जहां मौके पर क्षेत्राधिकारी व एकौना थानाध्यक्ष पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया
जानकारी के अनुसार मृतक बलराम निषाद के चार पुत्र थे जिसमें गुड्डू निषाद जय सिंह निषाद अनिल निषाद राजू निषाद हैं गुड्डू निषाद बाहर रहते हैं जहां उनका पुत्र घर रहता है मंगलवार की सुबह हैंडपंप के पानी के विवाद को लेकर गुड्डू के पुत्र रामू से वावा बलराम निषाद की कहा सुनी हो गई जहां रामू ने लाठी डंडे से पीट दिया जिससे बलराम निषाद उम्र 70 वर्ष की मौत हो गई
बताया जाता है कि मृतक बलराम निषाद पुत्र अयोध्या निषाद निवासी बनियापार के चार पुत्र थे जिसमें बलराम ने तीन को अपना मान रखा था जिसमें वड़ा पुत्र गुड्डू को उसके पिता वलराम ने हर चीज से वंचित रखा था गुड्डू बाहर रहता था जहां आज गुड्डू के पुत्र से यह घटना घटी घटना हैंड पंप के पानी के साथ जमीन के विवाद को भी जोड़कर देखा जा रहा है
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थानाध्यक्ष अर्चना सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवा दिया बलराम के पुत्रवधू सीमा पत्नी अनिल की तहरीर पर पुलिस ने रामू सहित चार के विरुद्ध धारा 452 327 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया