क्रॉस केस में पुलिस ने विदेश रहने वाले पर भी किया मुकदमा दर्ज

क्रॉस केस में पुलिस ने विदेश रहने वाले पर भी किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
फतेहपुर कांड के बाद भी नहीं सीख ले रही है पुलिस
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पचमा में दो पट्टीदारों के बीच पेड़ काटने का विवाद में पुलिस ने दोनों पक्ष के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है जहां एक पक्ष के विदेश रहने वाले पर भी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया जो चर्चा का विषय है
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के पचमा निवासी नित्यानंद ने 16 अक्टूबर को रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने पाटीदारों पर यूलिपटस व आम का पेड़ चोरी से काटने का आरोप लगाया था जहां पूछने पर पट्टीदारों में मारने पीटने की धमकी दी जिस पर पुलिस ने नरेंद्र सचिन विनय हरिद्वार के विरुद्ध 379 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
नित्यानंद के अनुसार 31.5.23 को दीवानी में मुकदमा चल रहा है जिसके दौरान नरेंद्र ने पेड़ कटवा लिया
इसी क्रम में नरेंद्र यादव ने 20 अक्टूबर को रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर नित्यानंद धर्मेंद्र नवल किशोर पर पेड़ काटने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध 379 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया नित्यानंद ने बताया कि हमारे भाई धर्मेंद्र एक माह पूर्व विदेश चले गए हैं जहा पुलिस ने बिना जांच किये प्रधान के मिलीभगत से विदेश रहने वाले पर भी मुकदमा पंजीकृत कर दिया है
क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज होता है अगर व बाहर है तो जाच के दौरान साक्ष्य प्रस्तुत पर उसका नाम निकाल दिया जाएगा