बरहज सरयू नदी में नहाते समय डूबने से बालक की मौत

बरहज सरयू नदी में नहाते समय डूबने से बालक की मौत।
रिपोर्ट वाहिद अंसारी
तहसील बरहज जनपद देवरिया 22 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1:00 बजे के करीब अभय विश्वकर्मा (15) पुत्र नंदू विश्वकर्मा निवासी तरौली ,अपने चार साथियों के साथ, बलवंत यादव पुत्र मारकंडे यादव, राज राजभर पुत्र रामजीत राजभर निवासी, बनकटवा बरौली,शिवम राय पुत्र दिनेश राय, निवासी बनकटवा बरौली, कन्हैया पुत्र अशोक राय, निवासी सरया थाना बरियारपुर, बरहज सरयू नदी , थाना घाट के सामने नहा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नहाते समय पांचो गहरे पानी में चले गए जिससे यह डूबने लगे, नदी किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने यह देखकर, तत्काल प्रभावी रूप से पांचो लड़कों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े, जिसमें तत्काल चार लड़कों को बड़ी मुश्किल से बचा लिया गया।अभी लोग कुछ समझ पाते इससे पहले अभय विश्वकर्मा नदी के गहरे पानी में चला गया। इसकी सूचना लोगों ने तत्काल बरहज पुलिस प्रशासन को दिया, बरहज पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर मछुआरों की मदद से अभय विश्वकर्मा की तलाश में जुट गई।
काफी कोशिशों के बाद, मछुआरे गंगासागर पुत्र जगदीश निषाद, सुरेंद्र पुत्र मोहन निषाद ने 3:20 के करीब नदी में डूबे हुए अभय विश्वकर्मा के शव को ढूंढ निकाला। जिसको बरहज पुलिस प्रशासन की देखरेख में बाहर निकल गया, अभय विश्वकर्मा के परिजनों को अभय के जीवित होने की कुछ आशंका सी लगी, जिसे तत्काल प्रभावी रूप से पुलिस प्रशासन की देखरेख में बरहज स्वास्थ्य समुदाय केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अभय विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया, इसके बाद बरहज पुलिस प्रशासन ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया सदर के लिए भेज दिया।अभय विश्वकर्मा बरहज क्षेत्र के तरौली गांव का निवासी बताया जा रहा है, जो बरौली चौराहे पर एक पंचर की दुकान चलाता था। अभय विश्वकर्मा दो भाइयों एवं दो बहनों में सबसे छोटा था, इस खबर को सुनकर अभय विश्वकर्मा के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, एवं पूरे गांव में एक मातम सा छाया हुआ है।