पूर्व सीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों ने किया रोड मैप तैयार

पूर्व सीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों ने किया रोड मैप तैयार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के टोला लेड़हा में हुई निर्मल हत्या में शोक संवेदना करने आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर पुलिस के आला अफसर थाने में एक बैठक कर रोड मैप तैयार किया
मालूम हो कि अखिलेश सिंह यादव का आगमन चार्टर्ड प्लेन से गोरखपुर 11:00 बजे होगा जहां वाई रोड कार द्वारा गौरी बाजार रुद्रपुर होते हुए फतेहपुर पहुंचेंगे रविवार की सायंम रुद्रपुर कोतवाली में आई जी जे रविंद्र गौड़ पुलिस की अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रुद्रपुर ,गौरी बाजार, मदनपुर रकौना भलुवनी सुरौली देवरिया, रामपुर कारखाना आदि थाना प्रभारी सहित क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर बरहज देवरिया के साथ बैठक कर रोड मैप तैयार किया