गायघाट के स्थित राप्ती नदी में मिला युवक का शव
गायघाट के स्थित राप्ती नदी में मिला युवक का शव
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित नदी में एक युवक का शव शनिवार को सुबह मिला जिसकी पहचान नकईल गाव निवासी मोनू पुत्र तूफानी उम्र लगभग 18 वर्ष के रूप में हुई। वह वृहस्पतिवार देर शाम से लापता था।
बताया जाता है कि वह देर शाम. अपने किसी रिस्तेदार के साथ गाव से पश्चिम तरफ शौच के लिए .गया । योगीनाथ बाबा के स्थान पर रिस्तेदार को रोकर मोनू शौच के लिए आगे निकल गया। जब काफी देर तक मोनू नही आया तो रिस्तेदार ने इसकी जानकारी घर वालो को दिया।जिसके बाद उसे ढूढने बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे पहुँच गए।नदी के किनारे मोनू का चप्पल और मोबाइल पड़ा मिला लेकिन उसका कही भी पता नही चला
जहा शनिवार को सुबह उसका शव राप्ती नदी में मिला।
सुचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष नवीन चौधरी मौके पर पहुच गये जहा शव को पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दी।बताया जाता है
थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से सही नही था।शौच के लिए नदी के तरफ गया हुआ था।डूबने से उसकी मौत हो गयी है।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।