श्री1008 श्री पवहारी महाराज जी के आगमन पर पं सुरेश तिवारी ने लिया आशीर्वाद

श्री1008 श्री पवहारी महाराज जी के आगमन पर पं सुरेश तिवारी ने लिया आशीर्वाद
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया श्री 1008 श्री पवहारी जी महराज के रनिहवा आगमन पर पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने पवहारी महराज जी माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया
पंडित सुरेश तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्री पवहारी जी महाराज का आगमन मेरे निवास स्थान पर होता है जहां श्री पवहारी जी महाराज उपस्थित लोगों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल कामना की
आज शुक्रवार को पवहारीजी महाराज जी के आगमन पर मैंने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
इस दौरान के पी सिंह राममिलन यादव कामेश्वर पांडे आदि दर्जनों लोग उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया