कर्मकांड के लिए देवेश पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंच गांव

कर्मकांड के लिए देवेश पुलिस सुरक्षा के बीच पहुंच गांव
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली के लेड़हा में एक दुबे परिवार की हुई निर्मम हत्या में कर्मकांड के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच देवेश दुबे अपने गांव पहुंचा जहां विद्वानों द्वारा कर्मकांड कराया गया
बताते चले कि जमीनी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष में एक परिवार के पांच सहित 6 लोगों की हत्या हो गई थी जिसमें देवेश दुबे के माता-पिता भाई व बहन की निर्मम हत्या हुई थी जिसको लेकर देवेश देवरिया में अपने बहन के यहां रह रहा था जहां एक दिन पूर्व नरबलि के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच गांव आया था जहां आज शुक्रवार को पुनः पुलिस सुरक्षा के बीच कर्मकांड हेतु अपने गांव आया जहां ब्राह्मणों द्वारा कार्यक्रम कराया गया
देवेश के अनुसार ब्रह्मभोज व श्रद्धांजलि सभा इंदिरा मैरिज लॉन में सम्पंन हुआ