उच्च न्यायालय के आदेश पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया नायव तहसीलदार ने

उच्च न्यायालय के आदेश पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया नायव तहसीलदार ने
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सरहसवह में खलिहान एवं नई परती की भूमि पर अस्थाई अवैध कब्जा को न्यायालय के आदेश पर नायव तहसीलदार ने अपने राजस्व कर्मियों के साथ जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण को हटाया मालूमों की सरहसवह निवासी अरुण कुमार पांडे ने उच्च न्यायालय में रिट दाखिल किया था थी जहां 26.10.2023 के आदेश क्रम में तहसीलदार रुद्रपुर अनिल तिवारी अपने राजस्व कर्मियों के साथ बुधवार को सरहद बह पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन द्वारा हटवाते हुए उच्च न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित की