कृषक जागरूकता कार्यक्रम मे किसानों को बताई मोटे अनाज की उपयोगिता

कृषक जागरूकता कार्यक्रम मे किसानों को बताई मोटे अनाज की उपयोगिता
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा विकास खंड रूद्रपुर के सभागार आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला मंत्री महेश मणि त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य कौशल किशोर सिंह ने कार्यक्रम का शुरूआत किया
मुख्य अतिथि महेश मणि ने जैविक खेती पर जोर देते हुए मोटे अनाज की बुआई पर जोर दिया विशिष्ठ अतिथि ने कृषकों से वैज्ञानिकों की सलाह पर खेती की सलाह दिया।
कृषि विशेषज्ञ सुरेश चंद वर्मा ने जैविक खेती, ओंकार नाथ दूबे ने मोटे अनाज, बीज शोधन, भूमि शोधन पर बल दिया, फूलचंद ने गेहूं, चना, सरसों, की नई प्रजातियों के बारे मे,डी एन सिंह ने विभागीय योजनाओं की बात बताया।
बी डी ओ तारकेश्वर नाथ तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया
संचालन बी टी एम वीरेन्द्र कुमार पांडेय ने किया।