घटना के छठे दिन घर पहुंचते देवेश फफक कर रो पड़ा कहा किसके सहारे जिऊंगा

घटना के छठे दिन घर पहुंचते देवेश फफक कर रो पड़ा कहा किसके सहारे जिऊंगा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
शशांक माणि ने बढ़ाया हौसला कहा पूरा समाज खड़ा है आपके परिवार के साथ
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लेड़हा में सोमवार को जमीनी रंजिश के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में एक ब्राह्मण परिवार के पाच सहित 6 लोगों की हुई निर्मम हत्या में नेताओं का पीड़ित परिवार के घर आने का सिलसिला लगा है जहां सभी ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही
आज घटना के छठे दिन देवेश अपने घर पहुंचने फफक का रो पड़ा और कहा किसके सहारे जिऊंगा जहां घटनास्थल पर संतावना देने पहुंचे भाजपा नेता शशांक मणि ने देवेश का हौसला बढ़ाते हुए कहां की पूरा समाज आपके साथ खड़ा है
उपस्थित पत्रकारों से शशांक मणि ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में फतेहपुर जैसी घटना के लिए कोई भी स्थान नही है और इसकी जितनी कठोर निंदा की जाए कम है। छोटे-छोटे बच्चो को जिस प्रकार से मारा गया है वो दिल दहला देने वाला है।
उन्होने कहा जिस प्रकार से भू माफियाओं ने औने-पौने दाम पर बहला फुसला कर दुबे जी की जमीन को हड़प लिया और कुछ लोगों ने इस गंदे कृत्य में उनका साथ दिया, उनपर कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग मुख्य मंत्री जी करूंगा
शशांक मणि ने पीड़ित परिजन एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ चाहे तो उनकी बहन अगर नौकरी तथा बच्चों की शिक्षा के लिए भी यथासंभव मदद करेंगे।
अभी समय है की हम इस परिवार के साथ खड़े रहे और समाज में सही संदेश दे। उनकी न्याय की इस लड़ाई में यहां से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक में उनके साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा हूं।
मेरा परिवार हर समय अपने लोगों के लिए संघर्षरत रहा, मैं आज प्रण लेता हूं की इस मामले की जांच और मुल्जिमों को जब तक सजा नही मिल जाती है, मैं, मेरे समर्थक और पूरा समाज चैन की नींद नहीं सोएंगे। एक बड़े भाई के नाते इस परिवार की अपने क्षमता अनुसार जितनी मदद हो मैं करता रहूंगा।
.