उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल , दो हल्का प्रभारी थाना प्रभारी निलंबित

जमीन विवाद मे हुयी निर्मम हत्या मे लापरवाह राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबन, स्थानांतरण और विभागीय कार्यवाही का मिला दंड
उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल , दो हल्का प्रभारी थाना प्रभारी निलंबित
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कठोर कार्रवाईअधिकारी कर्मचारियो मे मचा हडकम्प कहा दोषी कोई बचेगा नहीं
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम फतेहपुर मे जमीनी विवाद में हुई 6 लोगों की निर्मम हत्या पर शासन की रिपोर्ट पर अधिकारी कर्मचारियों की घोर लापरवाही कर्तव्य पालन में शिथिलता बरतने पर योगी सरकार ने वर्तमान से लेकर में निवर्तमान अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही हुयी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सोमवार को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में हुई निर्मम हत्या की गहन समीक्षा करते हुए कार्रवाई की है
वताते है कि जमीन विवाद के संबंध में स्व.सत्य प्रकाश दुबे द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस के अंतर्गत अनेक शिकायतें मुख्यमंत्री संदर्भ के रूप में आनलाइन पुलिस विभाग/राजस्व विभाग को भेजी गई थीं एवं दोनो विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा गम्भीरतापूर्व संज्ञान लेकर निस्तारण नहीं कराया गया जहां गुरुवार को शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्तमान उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल निलंबित किया तथा पूर्व में उप जिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया
सेवानिवृत अधिकारी पर भी कार्रवाई का आदेश
सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू का आदेश दिया है तथा
अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी करने का आदेश
रामाश्रय तत्कालीन तहसीलदार, सम्प्रति तहसीलदार जनपद बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित के साथ केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही का आदेश हुआ
कानुनगो के साथ पति पत्नी लेखपाल हुए
विशाल नाथ यादव (राजस्व निरीक्षक), राजनन्दनी यादव (क्षेत्रीय लेखपाल), अखिलेश (लेखपाल) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के आदेश
थाना प्रभारी से लेकर हेड कांस्टेबल तक हुए निलंबित
हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी / उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के आदेश
पूर्व में आइजीआरएस मे प्रवाही बरतने वालों पर भी हुई कार्यवाही
पूर्व में आईजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही के लिये उत्तरदायी पाए गए का. कैलाश पटेल, कॉन्स्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उ.नि. सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित के साथ तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ के आदेश
कोरोना काल में रहे अधिकारी भी आए कार्रवाई के जद में
कार्रवाई के जद में कोरोना काल में रहे एसडीएम ओमप्रकाश भी जद में आ गए जिनका कार्यकाल कोरोना काल में 15 मार्च2020 से 24 जून तक 2020तक था जहां सभी थाना दिवस समाधान दिवस बंद थे