सरकार सख्त -अवैध जमीन कब्जा की पैमाइस शुरू

सरकार सख्त -अवैध जमीन कब्जा की पैमाइस शुरू
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
चल सकता है अवैध कब्जा जमीन पर बुलडोजर
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर टोला लेडहा में जमीनी रंगीन को लेकर खूनी संघर्ष में एक परिवार के पाचँ सहित 6 लोगों की हुई निर्मम हत्या में सरकार ने सख्त कदम उठाई है जहां वांछित अभियुक्त द्वारा अवैध कब्जा की जमीन की पैमाइस कराई जा रही है
बताते चले की जमीन विवाद में निर्मम हत्या पर सदर के विधायक डॉ शलम मणि त्रिपाठी ने भी सरकार से अनुरोध किया कि फतेहपुर में अभिलंव भूमि की पैमाइश कराई जाए ताकि भू माफिया द्वारा किया गया अवैध कब्जा को हटाया जा सके
जहां आज प्रदेश सरकार के सख्त तेवर पर जिला प्रशासन के निर्देश में एस डी एम की एक गठित एक टीम ने राजस्व कर्मी के साथ फतेहपुर में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जा की पैमाइश कराई जा रही है
सूत्रों की माने तो मृतक प्रेम यादव के परिजन द्वारा मकान सरकारी भूमि पर बनाया गया है जिसकी पैमाइस कराकर बुलडोजर चलाया जा सकता है
पैमाइश में रुद्रपुर एस डी एम सदर एसडीएम तहसीलदार राजस्व कर्मी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स लगी थी