श्री दुग्धेश्वर नाथ जन कल्याण समिति ने मरीजों में किया फल वितरण

श्री दुग्धेश्वर नाथ जन कल्याण समिति ने मरीजों में किया फल वितरण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया गांधी जयंती के अवसर पर श्री दूग्धेश्वर नाथ जन कल्याण समिति द्वारा रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों में फल वितरण किया गया समिति के अध्यक्ष शिवहरि त्रिपाठी में बताया कि समिति जन सेवार्थ कार्य किया करती है जहां आज गांधी जी की जयंती पर समिति के सदस्यों द्वारा फल वितरण किया गया
फल वितरण कार्यक्रम में रमेश चंद्र जायसवाल गोपाल जी मोदनवाल शंकर जायसवाल राजेश गुप्ता राजन निगम रजत जयसवाल आदि सदस्य थे