ब्राह्मण परिवार का घर जहां मौत का ताडंव हुआ

ब्राह्मण परिवार का घर जहां मौत का ताडंव हुआ
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर टोला लेडहा में यह ब्राह्मण परिवार का घर है जहां मौत का ताडंव हुआ जिनके परिवार में पांच हत्या हो गई जहां एक शेष वचा 8 वर्ष का पुत्र अनमोल जिंदगी वह मौत के बीच जूझ रहा है
बताते चले की जनार्दन दुबे के तीन पुत्र बड़े सत्य प्रकाश व साधु लेहड़ा में बगीचे के किनारे एक टीन सेट व झोपड़ी में रहते थे जहां एक भाई साधु में 2014 में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव को अपने नाम की जमीन बैनामा कर दी जिसको लेकर रंजिश चला आ रहा था जहां आज सोमवार की प्रातः ब्राह्मण परिवार पर मौत का कहर टूटा जहां जिला पंचायत सदस्य के अलावा ब्राह्मण परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जिसमें एकमात्र शेष अनमोल 8 वर्ष का जो जिंदगी व मौत के बीच मेडिकल कॉलेज में जूझ रहा है