जमीनी रंजिश के खूनी संघर्ष में एक ही परिवार में पाचँ सहित छः लोगो की हुयी हत्या ,एक की हालत गंभीर

जमीनी रंजिश के खूनी संघर्ष में एक ही परिवार में पाचँ सहित छः लोगो की हुयी हत्या ,एक की हालत गंभीर
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
आईजी व मंडलायुक्त ने घटनास्थल का किया दौरा
डी एम व एस पी ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर डाला कैंप
आज घटनास्थल पर आ सकते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेहड़ा टोला में सोमवार की प्रातः जमीनी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष में 6 लोगों की हत्या हो गई जहां एक की हालत नाजुक वनी है
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर टोला अभयपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव पुत्र राम भवन अपनी बाइक से अपने ग्राम सभा के लेड़हा टोला पर अपना खेत देखने गए थे जहां सत्य प्रकाश पुत्र जनार्दन से जमीनी रंजिश को लेकर प्रेम यादव पर हमला बोल दिया जहां मौके पर प्रेम यादव की मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही प्रेम के परिजन व शुभचिन्तक दर्जनों की संख्या में सत्य प्रकाश दुबे के घर हमला बोल कर मौत का तांडव मचाया जहां सत्य प्रकाश उम्र पुत्र जनार्दन उम्र 54 वर्ष किरण देवी पत्नी सत्य प्रकाश उम्र 52 पुत्री सलोनी उम्र 18 वर्ष,नन्दिनी उम्र 10 वर्ष पुत्र गांधी उम्र 15 वर्ष पुत्री सत्य प्रकाश की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई वही अनमोल उम्र 8 वर्ष गंभीर अवस्था में घायल हुआ जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है
बताया जाता है कि फतेहपुर टोला लेडहा निवासी जनार्दन के तीन पुत्र बड़कू सत्य प्रकाश व साधु थे यहां बड़े पुत्र बड़कू बाहर रहते थे सत्य प्रकाश घर रहते थे तीसरा पुत्र साधू जिनकी शादी नहीं हुई थी उन्होंने अपनी जमीन सन 2014 में फतेहपुर टोला अभय पुर निवासी प्रेम यादव को बेच दिए थे जिसको लेकर विवाद चल रहा था
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह प्रेम यादव अपनी मोटरसाइकिल से सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास खेत देखने गए थे जहां सत्य प्रकाश दुबे व परिजन ने प्रेम पर लाठी डंडा ईट पत्थर व धारीदार हथियार से हमला बोल दिया जिसमे घटना स्थल पर प्रेम की मृत्यु हो गयी हत्या की सूचना मिलते ही प्रेम के परिजन व शुभचिंतक दर्जनों की संख्या में सत्य प्रकाश के घर पहुंचे और ताबड़तोड़ हमला कर दिए जिससे मौके पर पांच की मृत्यु हो गई जिसमें एक की हालत चिंता जनक है
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा क्षेत्राधिकार जिलाजीत सिंह एसडीएम योगेश कुमार गौतम तहसीलदार केशव प्रसाद थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सहित रुद्रपुर मदनपुर एकौना भलुउनी सुरौली देवरिया गोरखपुर जनपद के झंगहा सहित दर्जनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई
सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक जे रविंदर गौड मंडल आयुक्त अनिल ढींगरा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए सभी अधिकारी रुद्रपुर कोतवाली पहुंचकर तहसील के अधिकारियों के साथ जमीन सम्बंधी पत्रावली तलब कर हत्या का कारण खंगाल रहे थे
घटना का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेते हुए शोक संवेदना व्यक्त कर घायल के प्रति हमदर्दी जताते हुए प्रशासन को उचित व्यवस्था के साथ दवा करने का निर्देश दिया संभवतः मुख्यमंत्री का आगमन घटनास्थल पर आज हो सकता है
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है शेष पर टीम बनाकर दविस का निर्देश दे दिया गया है