पाइपलाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने लाखों की बजट से बनी सड़क को तोड़ा

पाइपलाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने लाखों की बजट से बनी सड़क को तोड़ा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत में बिना प्लानिंग के कार्य योजनाएं बनती है जहां बीते वर्ष लाखों के खर्चे से आर सी सी सड़क बना जहां पाइपलाइन बिछाने के लिए बनी सड़क को तोड़ी जा रही है जिससे सड़क जल्द ही खराब हो जाएगी
मालूम होगी रुद्रपुर बस स्टेशन से पिपरहवा तक लाखों की बजट से एक साल पूर्व आर सी सी सड़क बना था जहां इसी सड़क को तोड़कर एक कार्यदायी संस्था द्वारा लाखों की वजट से पड़ने वाली जलकल की पाइपलाइन बिछाई जा रही है ऐसे में सड़क समय से पहले खराब हो जाएगी लोगो का कहना है कि सरकार द्वारा नगर के विकास के लिए प्लानिंग होनी चाहिए जिसमें जलकल दूर संचार आदि की पाइप सड़क बनने से पहले पड़ जाए ताकि सड़क की मजबूती बनी रहे
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने कहा कि कार्य दायी संस्था द्वारा जलकर की पाइपलाइन बिछाई जा रही है जो भी सड़क तोड़ी जाएगी उसे कार्य दायी संस्था द्वारा पूर्ण रूप से मजबूत बनाया जाएगा