ईश्वरपुरा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकला जूलूस गया लगा मरहबा मरहबा के नारे

ईश्वरपुरा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकला जूलूस गया लगा मरहबा मरहबा के नारे
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया स्थित ईश्वरपूरा में जलसा ए मोहम्मदी के याद में निकाले जूलूज में मौलाना ने रसूल ए खुदा की पैदाइश का जिक्र किया मौलाना हिफाजत अली साहब ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने मोहब्बत का पैगाम पूरी दुनिया में फैलाया अपने अखलाक से लोगों को अल्लाह का रास्ता बताया मोहम्मद साहब ने हमेशा गरीब लोगो को अपने सीने से लगाए जिस समय मोहम्मद साहब के पास कोई यतीम जाता उसे समय खुदा के रसूल खुदा का शुक्र अदा करते और कहते कि आज मेरे घर खुदा ने मेहमान को भेज दिया है वह खुद भूखे प्यासे रहते लेकिन यतीम गरीबों को खाना खिलाते उनकी हर जरूर को पूरा करते यह अखलाक हमारे मोहम्मद साहब का पूरी दुनिया में आज भी कायम है अल्लाह के मोहम्मदी को आज भी मुसलमान सर्वप्रिय मानते हैं वही मदरसा गौसीया पर मौलाना हिफाजत अली ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने हमेशा सभी को इंसानियत का पैगाम दिया मोहब्बत अगर आज हमारे दिलों में है तो वह हमारे नबी अल्लाह के महबूब हजरत मोहम्मद साहब की देन है जो अल्लाह का बंदा और रसूले खुदा का उम्मती रसूले खुदा के बताए गए रास्ते पर चलेगा कल हश्र के मैदान में अल्लाह तबारक ताला अपने उसे बंदे को बिना हिसाब किताब के जन्नतुल प्रदोष में आल्हा मक़ाम अता फरमा देगा तो यह सीरत है मेरे रसूले खुदा की वही मौलाना हिफाजत अली कहा की मोहम्मद साहब की पैदाइश पर बताया कि खुदा के रसूल की पैदाइश सारी ईद से अफजल है इसलिए इस को जश्ने ईद मिलादुन्नबी कहा जाता है इस मौके समसुल जमा खान कमर खान मोईन खान अफजल खान समीर खान चून्ने खान हकीमुल्लाह खान मुराद खान इंजामुल मुजम्मिल अन्सारी सद्दाम हुसैन तनवीर खान बिलाल खान करीम खान साकिब खान इमरोज अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे