मुख्य अभियंता ने गौरी बाजार डिवीजन में की बैठक खराब प्रगति पर लगाई फटकार

मुख्य अभियंता ने गौरी बाजार डिवीजन में की बैठक खराब प्रगति पर लगाई फटकार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
अधीक्षण अभियंता ने चौराहे पर चलाई चेकिंग अभियान
रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में लाइन हानि व कम वसूली को लेकर मुख्य अभियन्ता गोरखपुर आशु कालिया ने बुधवार को गौरी बाजार डिवीजन में अधिकारियों के संग बैठक की जहां लाइन हानि रोकने चोरी व कम वसूली के प्रगति को लेकर फटकार लगाई
मुख्य अभियंता अंशु कालिया बुधवार को गौरी बाजार डिवीजन पहुंचे जहां अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता एस डी ओ अवर अभियंता के साथ बैठक की वैठक मे उपभोक्ताओं के विद्युत विल मीटर, ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चर्चा के साथ सबसे कम वसूली मे मात्र 34 प्रतिशत बिजली का बिल जमा होने पर
कड़ी चेतावनी दी।
उन्होने उपभोक्ताओं से मीटर रीडर से नियमित बिल निकालने के साथ अन्य जानकारी ली जहा बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाने का निर्देश दिया तथा बिजली चोरी रोकने और बकाया धन वसूली करने के लिए सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया
इस दरमियान अधीक्षण अभियंता जीसी यादव के नेतृत्व में जांच टीम ने गोरखपुर रोड की दुकानों पर लगे मीटर की जांच की
बैठक मे अधीक्षण अभियंता जीसी यादव,अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार,एसडीओ एसपी सिंह,जेई वीरेन्द्र कुमार,अनिल कुमार समेत अन्य संविदा कर्मी मौजूद रहे।