डीएम ने की सीएम डैश बोर्ड के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

डीएम ने की सीएम डैश बोर्ड के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
सीएम डैश बोर्ड मॉडल के आधार पर ही जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा एवं रैंकिंग का किया जायेगा निर्धारण
सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए कर्मचारियों को भी इसके बारे में कराए अवगत
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
_ 25 सितम्बर।*_ सीएम डैश बोर्ड के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति को बताएगा, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जाए। पोर्टल पर अपलोड फीडिंग के आधार पर ही जनपद की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी। उन्होने बताया कि पोर्टल पर जनपद की 67 योजनाओं के आधार पर रैकिंग निर्धारित की जाएगी। भविष्य में और योजनाओं की भी रैंकिंग में शामिल किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी केवल रैंकिंग वाली योजनाओं पर ही अपना ध्यान केन्द्रित न करते हुए सभी विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। सभी अधिकारी एनआईसी में समन्वय स्थापित कर अपने विभाग की रैंकिंग वाली योजनाओं की सूची प्राप्त लें।
सीएम डैशबोर्ड की संरचना को सैक्टर, विभाग, प्रोजेक्ट और केपीआई के आधार पर विभाजित किया गया है। अब सीएम डैश बोर्ड मॉडल के आधार पर ही जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा एवं रैंकिंग का निर्धारण किया जाएगा। इसलिए इस मॉडल के क्रिया प्रणाली को समझने के लिए जनपद के अधिकारियों का संवेदीकरण करने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रणाली इनपुट के रूप में ऑनलाइन मैकेनिज्म पर आधारित है। इसी आधार पर रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होगी तथा यह रियल टाइम डाटा को प्रदर्शित करेगी। इसमें अधिकतम 10 अंक निर्धारित किये जाएंगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कर्मचारियों को भी इसके बारे में अवगत कराएं। इसके अन्तर्गत डाटा फीडिंग में होने वाली त्रुटियों के संबंध में मुख्यालय पर निर्धारित नोडल अधिकारी से वार्ता कर जनपद के डाटा को ठीक करवाएं। बैठक में डीएफओ जगदीश आर, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, पीडी अनिल कुमार, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।