वदहाल मदनपुर नगर पंचायत का सरकारी अस्पताल सुविधा नदारत अस्पताल से डॉक्टर नदारत फार्मासिस्ट के भरोसे चलता है अस्पताल

वदहाल मदनपुर नगर पंचायत का सरकारी अस्पताल सुविधा नदारत
अस्पताल से डॉक्टर नदारत फार्मासिस्ट के भरोसे चलता है अस्पताल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया लगभग 25 हजार की आबादी को सुविधा देने हेतु बना सरकारी अस्पताल वद से वदहाल है जिसकी जर्जर भवने बयां करती है कि बर्षो से सुविधा के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है जबकि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी सुविधा देने का ढ़िढोरा पीट रही है वर्तमान में मदनपुर ग्राम सभा मदनपुर नगर पंचायत का दर्जा मिल चुका है जो मदनपुर अस्पताल वार्ड नंबर 14 के अंतर्गत आने लगा
1998 में बना मदनपुर में सरकारी अस्पताल की चारों भवन जर्जर हालत में है जहां एक भवन में ओपीडी चलता है जिसके लिए डॉक्टर से लेकर फार्मासिस्ट और कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं लेकिन अस्पताल डॉक्टर नहीं फार्मासिस्ट के भरोसे पर चल रहा है
वार्ड न 14 के सभासद शोहरत शेख ने बताया कि नव सृजित नगर पंचायत में अस्पताल का चालू होने अत्यंत आवश्यक है । इस नगर पंचायत के सटे के दर्जनो समोगर,गायघाट, मोहरा ,मनियापर,देवकली,
जयराम देवकली, जमीरा टड़वा बराव, हरनही साहित ,सेमरा पुल बन जाने से नदी के उस पार के लोग भी यहां आते है
सभासद ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से मदनपुर सरकारी अस्पताल की समस्या को अवगत कराते हुए इसे ठीक करने की मांग की सभासद के साथ जमाल शेख ,बरकत शेख,वकार शेख, आरिफ शेख, लाल बिहारी,
शेषनाथ भारती,झंने शेख,पिंटू,कुद्दुस सलमानी थे