ना.त. ने समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र, रास्ते पर अतिक्रमण का कराया निस्तारण

ना.त. ने समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र, रास्ते पर अतिक्रमण का कराया निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी के शांति देवी द्वारा समाधान दिवस पर रास्ते में अतिक्रमण का दिए गए प्रार्थना पत्र का नायव तहसीलदार ने पुलिस फोर्स के जाकर मौके पर जाकर निस्तारण कराया
शांति देवी पत्नी स्व रामवचन ने समाधान दिवस पर दिए गए प्रार्थना पत्र में अपने बगल दिए द्वारा सड़क पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए आने-जाने में परेशानी बताई
जहां शनिवार को नायव तहसीलदार अनिल तिवारी ने एकौना पुलिस फोर्स के साथ ग्राम भेड़ी पहुंची जहां अतिक्रमण को हटवाते हुए शिकायत का निस्तारण कराया