मार्ग दुर्घटना में घायल अम्बेश पांडे की हुई मृत्यु

मार्ग दुर्घटना में घायल अम्बेश पांडे की हुई मृत्यु
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया शुक्रवार को मार्ग दुर्घटना में घायल अंबेश पांडे की मृत्यु गोरखपुर मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में हो गई जहां सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर नगर के पकड़ी वार्ड निवासी अम्बेश पांडे पुत्र राम कृपाल पांडे उम्र 45 वर्ष अपने मोटरसाइकिल से शुक्रवार के अपराहन दो वजे पिड़रा जा रहे थे कि श्रीनगर कोलूहा के समीप पेट्रोल पम्प के पास विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें वह गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए जहां पुलिस को सूचना मिलते ही मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर घायल अंबेश को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने हालात को नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया जहां गौरी बाजार के समीप अंबेश की मृत्यु हो गई बताया जाता है कि अंबेश 2:00 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल से पीड़रा जाने हेतू किसी काम से निकला था जहां रुद्रपुर बाईपास पर एक नर्सिंग होम पर अपना बीपी बहुत शुगर चेक करवाया के उपरांत पिड़रा जा रहा था कि यह घटना घट गयी
मृतक अम्बेश को दो लड़के व दो लड़कियां हैं घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया